Sat, Jul 5, 2025
31.3 C
Gurgaon

266 केंद्रों पर चना व सरसों की रिकॉर्ड खरीद

जोधपुर, 29 मई (हि.स.)। भारत सरकार का उपक्रम नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) राजस्थान में किसानों को चना और सरसों की फसलों का समर्थन मूल्य पर खरीदी का सशक्त मंच प्रदान कर रहा है। राजफेड के माध्यम से यह खरीदी जोधपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर डिवीजन के 266 क्रय केन्द्रों पर की जा रही है। इसी क्रम में एनसीसीएफ की स्टेट हैड मधु शर्मा राजस्थान दौरे पर बासनी कृषि मंडी पहुंची। उन्होंने वहां खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया और किसानों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं, सुझाव और ज़मीनी हालात की जानकारी प्राप्त की। यह पहली बार है जब एनसीसीएफ इस स्तर पर बम्पर खरीदी कर रहा है।

राजफेड के क्षेत्रीय अधिकारी दलपतदान ने बताया कि जोधपुर डिवीजन के आठ जिलों में 68 खरीद केन्द्र सक्रिय हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अधिकतम मात्रा में चना और सरसों एनसीसीएफ को समर्थन मूल्य पर बेचें। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु किसान सहकार भवन, जोधपुर में संपर्क कर सकते हैं।

एनसीसीएफ जोधपुर संभाग के डिवीजनल हेड महेश कुमार पंवार ने बताया कि मधु शर्मा ने बिलाड़ा, डांगियावास व बासनी कृषि मंडी का दौरा कर किसानों से कम माल आने का कारण जाना और खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए संवाद किया। उनके साथ राज्य समन्वयक उमाशंकर शर्मा भी उपस्थित थे।

रबी फसलों की खरीद के लिए प्रोत्साहन

बासनी कृषि व्यापार मंडल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को रबी फसलों की अधिकतम खरीदी हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान किसानों ने अपने जिले की समस्याएं साझा कीं, जिनका समाधान अधिकारियों द्वारा किया गया। मंडी परिसर में एनसीसीएफ व राजफेड द्वारा प्रचार हेतु बैनर व सूचना सामग्री भी लगवाई गई।

कार्यक्रम के मंच पर मधु शर्मा, उमाशंकर शर्मा, महेश कुमार पंवार, दलपत दान, राजफेड अध्यक्ष प्रकाश मेहता, बासनी कृषि मंडी समिति के सचिव सुरेन्द्र राठौड़ समेत अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसीएफ, सहकार विभाग, राजफेड, केवीएसएस, जीएसएस एवं एफपीओ के अधिकारी भगवान सिंह शेखावत, उप रजिस्ट्रार मीनू बलाई, निरीक्षक स्वाति दवे, जीएम उम्मेद सिंह चौधरी, सियाराम, उस्मान, मदन, मदन बलोच, कमल सैनी, अभिषेक आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories