रिषड़ा : प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी, हुंडी कारोबारी के घर तलाशी
हुगली। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिषड़ा में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई रिषड़ा नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड के अंतर्गत की गई, जहां ईडी अधिकारियों ने एक आवासीय मकान की गहन तलाशी ली।
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने 17 नंबर लक्ष्मी पल्ली थर्ड लेन स्थित ‘श्याम पान कुंज’ नामक मकान में छापा मारा। इस घर में कैलाश कुमार वर्मा नामक व्यक्ति रहता है, जिसे हुंडी कारोबारी बताया जा रहा है।
अवैध लेन-देन की जांच में जुटी ईडी
सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय यह जांच कर रहा है कि कहीं इस मकान से जुड़े व्यक्ति या नेटवर्क के माध्यम से पर्दे के पीछे अवैध हुंडी लेन-देन तो नहीं किया जा रहा था। ईडी अधिकारी दस्तावेजों, लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
छापेमारी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और स्थानीय लोगों की आवाजाही पर भी नजर रखी गई। हालांकि, ईडी की ओर से अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इलाके में चर्चा का माहौल
सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी जांच एजेंसी की मौजूदगी से साफ है कि मामला गंभीर हो सकता है।




