आईएमटी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी को गोली
रोहतक, 14 नवंबर। शुक्रवार सुबह रोहतक पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि साथ में मौजूद दो अन्य बदमाश भी घायल हो गए। तीनों बदमाश पिछले सप्ताह बलियाना में हुए पिता–पुत्र हत्याकांड के आरोपित हैं। पुलिस ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया है और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने की नाकेबंदी
सुबह करीब पांच बजे पुलिस को पता चला कि हत्याकांड के तीन आरोपी आईएमटी क्षेत्र में किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही अपराध जांच शाखा ने रोहतक पुलिस मुठभेड़ क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी।
बदमाशों की फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई
नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने स्कूटी पर आए तीन युवकों को रुकने का संकेत दिया। लेकिन युवकों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई। इस दौरान संजय नामक आरोपी के पैर में गोली लगी और तीनों युवक गिर पड़े।
तीनों को तुरंत पकड़ा गया और इलाज के लिए पीजीआई भेजा गया।
आरोपितों की पहचान और बरामदगी
घायल बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई—
- संजय निवासी बलियाना
- वीरेंद्र निवासी कसरेंटी
- रोहित निवासी रोहतक
पुलिस ने घटनास्थल से अवैध हथियार बरामद किए। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर सबूत एकत्र किए। रोहतक पुलिस मुठभेड़ में बरामद हथियारों की जांच जारी है।
जल्द होगी पूछताछ
डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि पीजीआई से छुट्टी मिलते ही तीनों से पूछताछ होगी। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ कि आरोपी पिछली वारदात के बाद लगातार छुपकर घूम रहे थे। वे किसी नई आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे।




