लोहरदगा, 31 मई (हि.स.)। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस दो नंदलाल उच्च विद्यालय अरु की छात्रा रोशनी भगत ने
जिला का नाम रौशन किया है।
जैक की ओर से आयोजित इंटर साइंस की परीक्षा में 468 अंक पाकर जिला टॉपर बनी है। साथ ही राज्य में टॉप 10 रैंक में हुई शामिल। छात्रा रोशनी भगत को इंटर साइंस में पूरे झारखंड में नौंवा रैंक मिला है। पहली बार है जब प्लस दो नंदलाल उच्च विद्यालय अरु से किसी छात्रा ने राज्य स्तर पर रैंक हासिल किया है।
रोशनी भगत आदिवासी समाज से आती हैं और सुदूर क्षेत्र तोरार पखन टोली गांव की रहने वाली है। वही उनके पिता इंद्रपाल भगत बाहर मजदूरी करते है और माता शिला भगत घर के काम के साथ बच्चो को अच्छी शिक्षा देने में जुटी हुई है। टॉप 10 रैंक और जिला टॉपर बनने पर छात्रा रोशनी भगत ने अपने शिक्षकों और माता पिता का धन्यवाद करते हुए बताया कि वो आगे जाकर सिविल सर्विस का एग्जाम देना चाहती हैं और आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं।
अपने सेल्फ स्टडी के बल पर रोशनी ने राज्य में नौवा रैंक हासिल की है और लोहरदगा जिला टॉपर बनी है।
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद रोशनी को बधाईयां मिल रही है और उनके माता के आंखों में खुशी की आंसू दिखाई दे रही है। छात्रा रोशनी भगत के माता ने खुशी से रोते हुए बताया उनकी बेटी पढ़ने में काफी मेहनती हैं और मन लगाकर पढ़ती है बेटी के परिणाम से पूरा परिवार उसपर गर्व कर रहा है और आगे जाकर बेटी अच्छा करे यही कामना करते है।
लोहरदगा उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने जिला टॉपर रोशनी भगत को दिया बधाई कहा उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा।