समाज को भाईचारे का संदेश
भागलपुर के खानकाह पीर दमड़िया शाह खलीफा बाग में शुक्रवार को झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव पहुंचे। उन्होंने खानकाह के सज्जादा नशीन मौलाना सैयद शाह फ़ख़रे आलम हसन से मुलाकात की और महागठबंधन की जीत के लिए दुआ की अपील की।
देश के हालात पर चिंता
मौलाना सैयद शाह हसन ने देश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता है। यहां हर धर्म, हर भाषा और हर संस्कृति को बराबर जगह मिली है। इसलिए देश की गंगा-जमुनी तहजीब विश्व भर में मिसाल रही है।
लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कुछ ताकतें राजनीति के लालच में नफरत फैलाने की कोशिश कर रही हैं। यह वही नीति है जो कभी अंग्रेजों ने अपनाई थी—फूट डालो और राज करो। इससे आपसी झगड़े और मतभेद बढ़ रहे हैं, जो देश के लिए खतरा हैं।
चुनाव में दिखानी होगी समझदारी
मौलाना ने कहा कि समाज को अब जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना होगा।
उन्होंने कहा—
“आपसी झगड़े और मतभेद खत्म कर एकजुट होना जरूरी है। चुनाव के समय समझदारी से वोट करें ताकि देश में इंसाफ और भाईचारे की सरकार बने।”
उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति अकेले नहीं बढ़ सकता। जैसे लहर समुद्र से बाहर आकर खत्म हो जाती है, वैसे ही समाज से अलग होकर कोई भी मजबूत नहीं रह सकता।
“हालत बदलेंगे तो खुदा भी मदद करेगा”
मौलाना ने लोगों से अपील की कि वे सच, इंसाफ और हिम्मत के रास्ते पर चलें।
उन्होंने कहा—
“अगर हमने अपनी हालत नहीं बदली तो खुदा भी हमारी मदद नहीं करेगा।”
दुआ और एकता का संदेश
इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर क़ासमी भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने महागठबंधन की सफलता के लिए दुआ कराई।
मंत्री संजय यादव ने कहा कि खानकाह हमेशा से मोहब्बत, एकता और शांति का संदेश देती आई है।




