– विजयाराजे कन्या महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव का करेंगे शुभारंभ
ग्वालियर, 24 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (सोमवार को) को ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां विजयाराजे शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरार के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे और विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 10:30 बजे विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार के वार्षिकोत्सव 2024-25 का शुभारंभ करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित करेंगे। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवनिर्मित ललितकला संकाय भवन, पुस्तकालय भवन व विज्ञान भवन प्रथम तल का लोकार्पण भी करेंगे। विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई लगभग आठ करोड़ रुपये की धनराशि से इन भवनों का निर्माण हुआ है।
लोकार्पण एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद भारत सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय विधायक डॉ. सतीश सिकरवार व पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क मार्ग से कल्याणी – छीमक होते हुए अपरान्ह 1.15 बजे भितरवार पहुँचेंगे और वहाँ पर भितरवार व डबरा क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। सिंधिया इस कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग द्वारा ग्वालियर में कोटेश्वर पैलेस गार्डन पहुँचकर होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। सिंधिया ग्वालियर में रात्रि विश्राम करेंगे और 25 मार्च को दोपहर 12.20 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल से वायुमार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।