शिमला में जारू नाग मंदिर आग से राख
शिमला, 13 अक्टूबर (हि.स.)। शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत शिमगा के शिकारी गांव में रविवार देर रात नव-निर्मित श्री जारू नाग मंदिर में अचानक आग लगने से पूरा मंदिर जलकर राख हो गया। लकड़ी से निर्मित यह मंदिर कुछ ही पलों में आग की लपटों में घिर गया।
आग और बचाव प्रयास
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की टीम ने मिलकर आग को फैलने से रोक दिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
मंदिर का महत्व और नुकसान
मंदिर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था और लकड़ी की कलाकृतियों से सुसज्जित था। इसका प्रतिष्ठा समारोह अगले साल अप्रैल में होना था। मंदिर के जलने से क्षेत्र में आस्था के केंद्र का नुकसान हुआ है।
जांच
ग्राम पंचायत शिमगा के प्रधान राज कुमार और डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने कहा कि आग के कारणों की जांच की जा रही है।