भोपाल, 2 अक्टूबर।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा और रायसेन जिले के प्रवास पर रहेंगे। उनके दौरे का उद्देश्य दशहरा पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेना है।
नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री सुबह 11 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे विदिशा पहुंचेंगे। दोपहर 3.15 बजे वे राजपूत धर्मशाला, विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके बाद वे दोपहर 4.30 बजे विदिशा से रवाना होकर रायसेन जिले के बेगमगंज पहुंचेंगे और वहां दशहरा कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 7.30 बजे वे सुल्तानपुर, 9 बजे रायसेन और 11 बजे मण्डीदीप में आयोजित दशहरा कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे।
रात्रि 11.30 बजे मंत्री मण्डीदीप से भोपाल लौटेंगे। उनके इस दौरे के दौरान जिले के विभिन्न दशहरा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और जनता शामिल होंगी।
यह दौरा प्रदेशवासियों के लिए दशहरा पर्व की गरिमा और उत्सव में बढ़ोतरी करेगा तथा केंद्रीय मंत्री द्वारा ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर संवाद का अवसर भी मिलेगा।