Mon, Feb 24, 2025
14 C
Gurgaon

महाकुम्भ में नर सेवा नारायण सेवा की मिसाल कायम किया श्री दूधेश्वर नाथ महादेव शिविर

–125 गांवों के 800 बुजुर्ग पहुंचे श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुम्भ मेला शिविर

महाकुम्भ नगर, 11 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ में 125 गांवों के 800 बुजुर्गो ने जूना अखाड़ा के जगतगुरू शंकराचार्य महेंद्रानंद गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। रावल किशन सिंह व कुंवर हरिशचंद्र सिंह ने श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुम्भ मेला शिविर में नर सेवा नारायण सेवा की मिसाल कायम किया। श्री महंत नारायण गिरि महाराज ने सर्दी बचने के लिए लोगों को कम्बल वितरित किया।

प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 20 में संगम लोअर मार्ग पर शास्त्री ब्रिज के नीचे श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठमंदिर का शिविर लगा हुआ है। जहां सोमवार की रात राणी भटियानी मंदिर संस्थान जसौल धाम के अध्यक्ष रावल किशन सिंह व संयोजक कुंवर हरिशचंद्र 125 गांवों के 800 बुजुर्गो के साथ सोमवार की रात पहुंचे। जहां सभी ने जूना अखाड़ा के जगतगुरू शंकराचार्य महेंद्रानंद गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। सभी बुजुर्ग को प्रयागराज महाकुम्भ, वृंदावन धाम व अयोध्या धाम की यात्रा कराने के लिए निकले हुए है।

पूरे विश्व में नर सेवा नारायण सेवा की मिसाल बना श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुम्भ मेला शिविर

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर प्रयागराज महाकुंभ ही नहीं पूरे विश्व में नर सेवा नारायण सेवा की मिसाल बन गया। शिविर में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरि महाराज की प्रेरणा से राणी भटियानी मंदिर संस्थान जसौल धाम के अध्यक्ष रावल किशन सिंह व संयोजक कुंवर हरिशचंद्र सिंह ने गरीबों को कंबलों का वितरण किया। महाराजश्री की प्रेरणा व नेतृत्व में रावल किशन सिंह व कुंवर हरिशचंद्र सिंह 125 गांवों के 800 बुजुर्गो को प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान के साथ वृंदावन धाम व अयोध्या धाम के दर्शन भी करा रहे हैं।

महाकुम्भ के पवन अवसर पर 13 बसों में 800 बुजुर्ग सोमवार को जूना अखाड़ा के जगतगुरू शंकराचार्य महेंद्रानंद गिरि महाराज के शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने जगतगुरू शंकराचार्य महेंद्रानंद गिरि महाराज व श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया और रात्रि विश्राम किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि हमारे शास्त्रों व ग्रंथों में नर सेवा को ही नारायण की सेवा माना गया है और इससे बडी पूजा बताया गया है। श्री राणी भटियानी मंदिर संस्थान जसौल धाम के अध्यक्ष रावल किशन सिंह व संयोजक कुंवर हरिशचंद्र सिंह जहां एक और सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का परचम फहराने का कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नर सेवा नारायण सेवा की मिसाल कायम कर देश भर के लोगों को सेवा के लिए प्रेरित कर रहे है।

श्री राणी भटियानी मंदिर संस्थान जसौल धाम से निकले सभी बुजुर्ग

उन्होंने श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में एक लाख जरूरतमंदों व गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरित किए। साथ ही 125 गांवों के 800 ऐसे बुजुर्ग जिनके बच्चे उनकी सेवा नहीं कर सकते, उन्हें प्रयागराज महाकुंभ, वृंदावन धाम व अयोध्या धाम की यात्रा करा रहे हैं। श्री राणी भटियानी मंदिर संस्थान जसौल धाम से 13 बसों में ये बुजुर्ग जूना अखाड़ा के जगतगुरू शंकराचार्य महेंद्रानंद गिरि महाराज के शिविर पहुंचे और उन्होंने जगतगुरू शंकराचार्य महेंद्रानंद गिरि महाराज व श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। भोजन प्रसाद ग्रहण कर शिविर में ही विश्राम किया और गंगा स्नान कर अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे।

अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन कर वे वापस श्री राणी भटियानी मंदिर संस्थान जसौल धाम जाएंगे। इस यात्रा में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर की मुख्य प्रबंधक साध्वी विष्णु प्रिया गिरि महाराज का विशेष सहयोग है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories