सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा का भव्य नागरिक अभिनंदन
सहरसा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से सोमवार को जिला परिषद परिसर स्थित पूजा बैंक्वेट हॉल में नव निर्वाचित सोनवर्षा विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रत्नेश सादा के सम्मान में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
इस समारोह की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने की, जबकि संचालन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ने किया।
फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से हुआ स्वागत
समारोह में उपस्थित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ताओं ने विधायक रत्नेश सादा का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जदयू और लोजपा (रा) के जिला अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से विधायक को अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
“प्रचंड बहुमत ने जिम्मेदारी और बढ़ाई”
अपने संबोधन में विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि बिहार में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत का श्रेय पूरी तरह से गठबंधन के सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बहुमत ने सरकार और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी को और अधिक बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ‘सबका साथ, सबका विश्वास और न्याय के साथ विकास’ के संकल्प पर लगातार काम कर रही है। आने वाले समय में बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।
अंतिम पंक्ति तक विकास पहुंचाने का संकल्प
विधायक ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक और रोजगार से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एक व्यापक कार्य योजना की आवश्यकता है, जिसे सरकार प्राथमिकता के आधार पर लागू करेगी।




