ट्रंप की बड़ी घोषणा
सियोल (दक्षिण कोरिया), 30 अक्टूबर (हि.स.)।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया की राजकीय यात्रा के दौरान एक अहम घोषणा की है। उन्होंने सोशल ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए बताया कि दक्षिण कोरिया को परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी बनाने की मंजूरी मिल गई है।
फिलाडेल्फिया में होगा निर्माण
ट्रंप ने कहा कि यह अत्याधुनिक पनडुब्बी फिलाडेल्फिया स्थित अमेरिकी शिपयार्ड में बनाई जाएगी। उन्होंने इसे दोनों देशों के रक्षा सहयोग के लिए “एक ऐतिहासिक कदम” बताया।
कोरिया का 350 अरब डॉलर निवेश
ट्रंप ने आगे कहा कि यह फैसला दक्षिण कोरिया के 350 अरब डॉलर के निवेश वादे के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा, “हम जल्द ही बड़े पैमाने पर जहाज निर्माण शुरू करेंगे, जो अमेरिका और दक्षिण कोरिया दोनों के लिए लाभकारी रहेगा।”
ली जे म्युंग और ट्रंप की शिखर वार्ता
बुधवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग और ट्रंप के बीच लंच मीटिंग के दौरान परमाणु पनडुब्बी कार्यक्रम पर चर्चा हुई। कोरियाई राष्ट्रपति ने अमेरिका से परमाणु ईंधन के पुनर्प्रसंस्करण की अनुमति मांगी थी, ताकि उनकी पनडुब्बियों को स्वदेशी ऊर्जा से चलाया जा सके।
संयुक्त परामर्श पर सहमति
राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि ट्रंप ने दोनों देशों के बीच संयुक्त परामर्श समिति गठित करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया की सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करना अमेरिका के हित में भी है।
ट्रंप एपेक शिखर सम्मेलन में शामिल
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप वर्तमान में ग्योंगजू (उत्तरी ग्योंगसांग) में चल रहे एपेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं, जहां वे एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सामरिक साझेदारी पर भी चर्चा कर रहे हैं।




