Fri, Jan 17, 2025
10.6 C
Gurgaon

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की, इसके बावजूद बाजार पर लगातार दबाव बना रहा। सुबह 10 बजे तक के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत और निफ्टी 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

सुबह 10 बजे तक के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा के शेयर 2.05 प्रतिशत से लेकर 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर ट्रेंट लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, श्रीराम फाइनेंस, टाइटन कंपनी और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 2.10 प्रतिशत से लेकर 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,335 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 611 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,724 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान में और 37 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 120.34 अंक की तेजी के साथ 78,319.45 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। हालांकि पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे कुछ देर के लिए इस सूचकांक की चाल में सुधार होता हुआ नजर आया‌। लेकिन, थोड़ी देर बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण इस सूचकांक की गिरावट बढ़ती चली गई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 160.74 अंक की कमजोरी के साथ 78,038.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 38.75 अंक की बढ़त के साथ 23,746.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक फिसल कर लाल निशान में 23,622.20 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर बाजार को सहारा देने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाल एक बार फिर हावी हो गए, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 51.55 अंक की कमजोरी के साथ 23,656.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 234.12 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 78,199.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 91.85 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,707.90 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img