सुल्तानपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक कुंअर अनुपम सिंह ने मंगलवार को उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
एसपी के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह नियुक्ति थाना कुड़वार (वर्तमान नियुक्ति पुलिस लाइन सुलतानपुर) को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पर अनधिकृत रूप से अपने कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अकर्मण्यता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने का आरोप है।