शाहजहांपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने गुरुवार को पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए नौ उपनिरीक्षकों का दूसरे थानों पर स्थानांतरित कर दिया।
तबादला सूची के अनुसार चौकी प्रभारी अजीजगंज रोहित कुमार की चौकी प्रभारी बिरियागंज, थाना कटरा पर तैनात इतेश कुमार को चौकी प्रभारी अजीजगंज तथा अतुल कुमार कन्नौजिया को चौकी प्रभारी गुर्री, थाना जैतीपुर पर तैनात महिपाल सिंह को चौकी प्रभारी कोतवाली बनाया गया है।
चौकी प्रभारी बिरियागंज सुखपाल सिंह को थाना कटरा, चौकी प्रभारी गुर्री प्रमोद कुमार को थाना जैतीपुर, गड़िया रंगीन पर तैनात सुरेश चंद्र को पुलिस लाइन और पदम् सिंह को पुलिस लाइन से थाना कटरा भेजा गया है। वहीं थाना जलालाबाद पर तैनात महिला उपनिरीक्षक कनकलता को वन स्टाप सेंटर का प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक परमीत कुमार को थाना कांट क्षेत्र की कुर्रिया कलां चौकी का प्रभारी, प्रदीप सिंह को थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र की सराय काईयां चौकी का प्रभारी, जयप्रकाश सिंह को थाना सदर बाजार क्षेत्र की उस्मानबाग चौकी तथा जितेंद्र जायसवाल को हद्दफ चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
जबकि, पुलिस लाइन में तैनात महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा गुप्ता व उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह को थाना सदर बाजार, विजय दीप सिंह को थाना कोतवाली, अरविंद यादव को थाना मिर्जापुर, रोहित कुमार एवं लोकेंद्र कुमार को साईबर क्राइम तथा हद्दफ चौकी के प्रभारी सुनील कुमार मौर्य को थाना तिलहर भेजा गया है।