फतेहाबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। चोरों ने टोहाना में एक मकान के ताले तोडक़र वहां से लाखों के गहने चोरी कर लिए। गुरुवार को इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नं. 12, टोहाना निवासी कुलदीप सिंह ने कहा है कि गत दिवस सुबह वह अपने काम पर चला गया था जबकि उसकी पत्नी भी अस्पताल में ड्यूटी पर चली गई थी। बाद में उसके माता-पिता भी मकान को ताला लगाकर मंदिर चले थे। दोपहर को जब वह खाना खाने के लिए घर आया तो उसने देखा कि मकान में अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने सामान को चैक किया तो पाया कि अज्ञात चोर उसके मकान से अलमारी से 5 तोले सोने का सैट, 2 तोले सोने की अंगूठियां, चांदी की पांजेब, चांदी की 12 अंगूठियां सहित काफी सामान चोरी कर ले गए हैं। इस पर पहले उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन जब चोरों का कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Popular Categories