Wed, Mar 5, 2025
13 C
Gurgaon

होली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश

– जिलाधिकारी और एसएसपी ने धर्मगुरुओं व गणमान्य नागरिकों संग की बैठक

– संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता, पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई

– शराब व नशीले पदार्थों का सेवन कर उपद्रव करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मीरजापुर, 4 मार्च (हि.स.)। होली के त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, पुराने विवादों पर विशेष नजर रखी जाएगी और उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

निर्देश दिए गए कि पिछले वर्षों में विवादित रहे इलाकों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर प्रशासन विशेष नजर रखेगा। सभी उप जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने होली को शांति और प्रेम के साथ मनाने की अपील की। किसी भी विवाद की स्थिति में कानून को हाथ में न लेने और तुरंत प्रशासन को सूचना देने का अनुरोध किया गया है।

बिना अनुमति नए जुलूस पर रोक, नियमों का कड़ाई से पालन

होली पर सिर्फ पारंपरिक जुलूस ही निकाले जा सकेंगे, नए जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन सख्त रूप से प्रतिबंधित रहेगा और डीजे साउंड को तय मानकों के भीतर ही रखा जाएगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त नजर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि नशीले पदार्थों या शराब के नशे में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। होली के दौरान महिलाओं से अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

होली और जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता

इस वर्ष होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा। सभी समुदायों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई है।

बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं रहेंगी सुचारू

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को त्योहार के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और जल निगम को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सकों को ड्यूटी पर तैनात रहने और आपातकालीन दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories