देवरिया, 15 अप्रैल (हि.स.)। गौरीबाजार थाना की पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ है, जिसमें ये लोग पिस्टल और तलवार लहरा रहे थे। इनके पास से पिस्टल 32 बोर मय कारतूस संग तलवार बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि जिले में ऑपरेशन तलाश चलाया जा रहा है। इसके तहत एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में फैल रहा था। इसमें दो युवक तलवार और पिस्टल लहरा रहे थे। यह वीडियो 12 अप्रैल का है। इसका संज्ञान लेकर गौरी बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गौरीबाजार के साकिन कालाबन निवासी रितेश यादव और अजय राजभर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।


                                    

