हादसे में तीन लोगों के सवार होने की आशंका
उज्जैन, 7 सितंबर। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शनिवार रात बड़नगर रोड स्थित बड़े पुल से एक कार शिप्रा नदी में गिर गई। हादसे के समय कार में तीन पुलिसकर्मियों के सवार होने की संभावना जताई जा रही है। रविवार सुबह सर्चिंग के दौरान पुलिस यूनिफार्म में एक शव मिला, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के तुरंत बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों ने बोट और ड्रोन की मदद से सर्चिंग शुरू की। हालांकि रात में अंधेरा और नदी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। सुबह छह बजे से अभियान फिर से शुरू किया गया। अब तक कार का पता नहीं चल सका है।
हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, कार चक्रतीर्थ से कार्तिक मेला मैदान की ओर जा रही थी। पुल पर रैलिंग न होने के कारण कार सीधे नदी में गिर गई। लगातार बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिससे रेस्क्यू में कठिनाई हो रही है।
प्रशासन की निगरानी
मौके पर एसपी प्रदीप शर्मा, महाकाल टीआई गगन बादल, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि गोताखोरों की मदद से कार को निकालने की कोशिश जारी है।