प्रयागराज, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत 9 जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटे के भीतर तेज हवाओं और भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 60 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार प्रयागराज, अमेठी, भदोही, फतेहपुर, जौनपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और रायबरेली में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
राजधानी समेत 60 जिलों में वर्षा की संभावना
आगामी 16 घंटों के दौरान लखनऊ, गाजीपुर, बलिया, चित्रकूट, बांदा, झांसी, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, नोएडा, बरेली सहित 60 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।