जिलाधिकारी ने रैन बसेरों व अलाव का किया निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
उरई, 18 दिसंबर (हि.स.)।
शीतलहर और बढ़ती ठंड के मद्देनजर उरई के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बुधवार देर रात प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठंड से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उरई रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल परिसर और जनपद के प्रमुख चौराहों पर पहुंचे। उन्होंने वहां रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, गर्म पानी और अन्य मूलभूत सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित की जाएं, ताकि जरूरतमंदों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जरूरतमंदों को बांटे कंबल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुरूप जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जरूरतमंद, बेसहारा और राहगीरों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को खुले में रात बिताने के लिए मजबूर न होना पड़े, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
अलाव की नियमित व्यवस्था के निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव की नियमित व्यवस्था बनाए रखी जाए और इसकी निरंतर निगरानी की जाए, ताकि शीतलहर के दौरान आमजन को राहत मिल सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जालौन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सदर तहसीलदार उरई सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।




