Sat, Jan 18, 2025
16 C
Gurgaon

उत्तराखंड: इस साल 123 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 28 करोड़ की ठगी नाकाम

– क्रेडिट कार्ड से लेकर फेक जॉब तक, पुलिस ने चार बड़े गैंग किए ध्वस्त

देहरादून, 31 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड पुलिस की साइबर क्राइम इकाई ने वर्ष 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए राज्य को साइबर अपराध के खतरे से बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नवनीत सिंह ने बताया कि साइबर अपराधों पर रोकथाम के लिए पूरे साल बड़े अभियान चलाए गए, जिनके अंतर्गत 123 साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 28.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को रोका गया।

भारत की शीर्ष साइबर इकाइयों में स्थानसाइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखंड को वर्ष 2024 में डेटा सुरक्षा परिषद द्वारा भारत की शीर्ष तीन साइबर इकाइयों में शामिल किया गया।

महत्वपूर्ण उपलब्धियां गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई : साइबर पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों में 102 दबिशें देकर 123 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक नाइजीरियन नागरिक समेत कई अंतरराज्यीय ठग शामिल थे।चार बड़े साइबर गैंग का खात्मा : साइबर पुलिस ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कैम, क्रेडिट कार्ड स्कैम, फर्जी कॉल सेंटर और जॉब ऑफर स्कैम से जुड़े गिरोहों का पर्दाफाश कर उनके सरगनाओं को गिरफ्तार किया।हेल्पलाइन 1930 का उपयोग : हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज की गई शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 28.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से बचाव किया गया।जागरूकता अभियान : 75 जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए 12,000 से अधिक छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों को साइबर सुरक्षा के गुर सिखाए गए।

गिरोहों का पर्दाफाशप्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कैम : डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया।क्रेडिट कार्ड स्कैम : फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वालों पर शिकंजा कसा गया।इंटरनेशनल कॉल सेंटर स्कैम : विदेशी नागरिकों को धमकाने वाले गिरोह का भंडाफोड़।फेक जॉब ऑफर स्कैम : बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले गिरोह का खात्मा किया गया।

साइबर सुरक्षा के लिए नई पहलउत्तराखंड पुलिस ने 2024 में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के तहत छह चरणों में 1,000 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन के जरिए राज्यवासियों को त्वरित सहायता प्रदान की गई।

राज्य को साइबर अपराध मुक्त बनाने की दोहराई प्रतिबद्धता एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने प्रदेशवासियों से अपील की कि साइबर अपराध की शिकायतें तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराएं। उन्होंने राज्य को साइबर अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता दोहराई। नववर्ष पर उत्तराखंड पुलिस ने जनता को भरोसा दिलाया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ यह मुहिम और मजबूत होगी।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img