उत्तरकाशी, 11 अक्टूबर (हि.स.)। करवाचौथ पर्व के अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं और महिला पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. सरिता डोबाल के निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस लाइन ज्ञानसू, उत्तरकाशी में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए “साज-सज्जा” और “स्पेशल टैलेंट” दो प्रतियोगिताएं रखी गईं। महिला पुलिसकर्मियों ने पारंपरिक नृत्य, गीत, कविता, चुटकुले और रैंप वॉक जैसी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। साथ ही पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें किड्स, जूनियर और सीनियर वर्गों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जज के रूप में पुलिस अधीक्षक डॉ. सरिता डोबाल और प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला मौजूद रहीं।
साज-सज्जा प्रतियोगिता में —
- प्रथम स्थान: श्रीमती मधु
- द्वितीय स्थान: श्रीमती गीता कोठारी
- तृतीय स्थान: श्रीमती रीता कण्डारी
स्पेशल टैलेंट प्रतियोगिता में —
- प्रथम: वंदना शर्मा
- द्वितीय: दीपिका मैठाणी
- तृतीय: महिला आरक्षी सरस्वती
ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता —
- किड्स वर्ग: आयुष्मान शाह (प्रथम), वासू (द्वितीय), श्रेयश (तृतीय)
- जूनियर वर्ग: गार्गी मैठाणी (प्रथम), विनायक शाह (द्वितीय), सिया (तृतीय)
- सीनियर वर्ग: रिवाली तोमर (प्रथम), आराध्या तोमर (द्वितीय), गौरी कण्वाल (तृतीय)
कार्यक्रम में एसपी की माता सरोज रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। संचालन प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल गीता ने किया, जबकि मंच संचालन महिला आरक्षी किरण नौटियाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में एसपी डोबाल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।