वाराणसी में बिना अनुमति जुलूस निकालने पर अजहर, नफीस, इरफान और आदिल गिरफ्तार
वाराणसी, 27 सितम्बर। दालमंडी क्षेत्र में बिना अनुमति के ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस निकालने वाले चार लोगों को चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में अजहर मलिक, नफीस अहमद, इरफान और आदिल शामिल हैं।
चौक थाना क्षेत्र की दालमंडी चौकी के प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि जुलूस के दौरान पोस्टर लेकर लोग आगे बढ़े थे। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे दस अन्य अज्ञात लोगों की पहचान भी की जा रही है, जिनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि इस प्रकार के बिना अनुमति के धार्मिक या सार्वजनिक जुलूस पर सख्ती से कार्रवाई की जाती है, ताकि कानून और शांति बनाए रखी जा सके।