बिजनौर,13 जनवरी ( हि.स.) | जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 13 जनवरी को महात्मा विदुर सभागार में वेटरन्स डे मनाया गया। वेटरन्स डे के अवसर पर वीर नारियों, गैलेन्ट्री अवार्ड विनर तथा बैटल कैजुअल्टी को सम्मानित किया गया।
वेटरन्स डे के अवसर पर 10 वीर नारी, 01 कीर्ति चक्र, 02 सेना मैडल तथा 02 बैटल कैजुअल्टी वेटरन्स को सम्मानित किया गया। 47 अलग वेटरन्स ने भाग लिया। वीर नारियों को सॉल तथा मोमेन्टो तथा सभी वेटरन्स को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। वेटरन्स डे का आरम्भ कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा सभी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस विषम परिस्थिति में हमारे सैनिक कार्य करते हैं, वह बहुत कठिन कार्य है। इसके लिए उन्होंने सभी वेटरन्स का हार्दिक आभार प्रकट किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अवगत कराया कि हमारा देश तभी देश रह पायेगा जब हमारी सेना मजबूत हो एवं हमारी सीमाएं भी तभी सुरक्षित रह पायेंगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों को सलाह दी कि वे अपने नजदीकी स्कूल में जायें तथा अपने बारे में बच्चों को अवगत कराएं, ताकि आने वाली पीढ़ी सेना से जुड़ सके। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय नंगली छोईया, ब्लाक हल्दौर स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति कार्यकम भी किया। वेटरन्स में मुख्यत: कर्नल हर्ष निधि, मेजर सुशील कुमार, कीर्ति चक्र आदि उपस्थित रहे।