WBSSC भर्ती परिणाम घोषित, 17 नवम्बर से इंटरव्यू दस्तावेज़ सत्यापन शुरू
कोलकाता, 08 नवम्बर (हि.स.)। WBSSC भर्ती परिणाम का इंतज़ार खत्म हो गया है। पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने शुक्रवार को 11वीं–12वीं कक्षा के शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया।
वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक से सर्वर ठप
करीब सवा दो लाख अभ्यर्थियों का परिणाम एक साथ अपलोड होने के कारण आयोग की वेबसाइट कई घंटों तक ठप रही। उम्मीदवारों ने शिकायत की कि वेबसाइट “क्रैश” हो गई। हालांकि देर रात 12 बजे के बाद अधिकांश उम्मीदवार अपने अंक देख पाने में सफल रहे।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नई परीक्षा
साल 2016 की भर्ती प्रक्रिया रद्द होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह नई परीक्षा आयोजित की गई थी। पहले हुई नियुक्तियों में 26 हजार में से 17 हजार से अधिक शिक्षक शामिल थे, जिन्हें अब पुनः परीक्षा देनी पड़ी।
इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन की तैयारी
WBSSC सचिव ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी। इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि इंटरव्यू पुराने क्षेत्रीय प्रारूप में होंगे, जिससे उम्मीदवारों को कोलकाता आने की आवश्यकता नहीं होगी।
परीक्षा और रिक्तियों का विवरण
ग्यारहवीं–बारहवीं स्तर पर कुल 35 विषयों में 2,29,606 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 14 सितम्बर को आयोजित हुई थी। इस स्तर पर कुल 12,514 पदों पर भर्ती की जा रही है।
शिक्षा मंत्री का बयान
राज्य के शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु ने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में यह परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया में संपन्न हुई है। योग्य उम्मीदवारों के लिए यह नया अवसर है।”




