महाकुम्भनगर,27 जनवरी (हि.स.)। योगगुरू स्वामी रामदेव महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पहुँच चुके हैं। सोमवार को बाबा रामदेव ने श्री गुरूकार्ष्णि आश्रम के शिाविर में श्रद्धालुओं को योगाभ्यास कराया। बाबा रामदेव ने कहा कि धर्म हमारे जीवन में प्रतिष्ठित हो इसके लिए मनसा वाचा कर्मणा भगवान को भजना पड़ेगा। सूर्य नमस्कार, दण्ड बैठक, आसन प्राणायाम का अभ्यास अनवरत करते रहना चाहिए।
गुरू शरणानंद महाराज ने कहा कि क्या देखना है क्या नहीं देखना है। किस प्रकार देख रहे हो। इन्द्रियों को संयमित करने के लिए लगाम लगानी पड़ती है। अगर मन पर नियंत्रण नहीं रखा तो कई प्रकार की कठिनाईयां उठानी पड़ती है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविन्द देव गिरि, रमेश भाई ओझा तथा गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया।