महाकुम्भ नगर, 23 फरवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री के निजी सचिव रंजीत भट्टाचार्य एवं दिगंता सरमा प्रयागराज महाकुम्भ रविवार को पहुंचे। पतित पावनी मां गंगे,यमुना एवं अन्त:सलीला के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद गोवर्धन पुरी पीठ के शंकराचार्य शिविर में पहुंचे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 18 में हर्षवर्धन मार्ग स्थित गोवर्धन पुरी पीठ के शंकराचार्य के शिविर में रविवार को असम के मुख्यमंत्री के निजी सचिव रंजीत भट्टाचार्य एवं दिगंता सरमा पहुंचे। जहां आद्य शंकराचार्य जी भगवान की चरण पादुका का पूजन किया और वर्तमान शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व वह संगम में आस्था की डुबकी लगाकर महाकुम्भ का पुण्य अर्जित किया।