Wed, Feb 26, 2025
20 C
Gurgaon

एक सप्ताह के अंदर स्वतः हटा लें चट्टे, अन्यथा नगर निगम जब्त कर लेगा सारे जानवर : महापौर

कानपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। चट्टा संचालकों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की वजह से इलाके में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। इसलिए डुगडुगी बजवाकर संचालकों को सूचित कर दिया जाए कि एक सप्ताह के अंदर चट्टों को स्वतः हटा दें। अन्यथा अगली बार नगर निगम द्वारा चट्टों पर मौजूद सभी जानवरों को जब्त कर लिया जाएगा। यह चेतावनी मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने दी।

वार्डों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे महापौर आपके वार्ड के कार्यक्रम का शिविर वार्ड 62 भाभा नगर में किया गया। यहां की क्षेत्रीय जनता ने बताया कि गदियाने में चट्टा सचालकों द्वारा क्षेत्र में गंदगी फैलाई जा रही है, जिसको लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने मौके का जायजा लिया। यहां इलाके चट्टों से निकलने वाले भूसा और गोबर की वजह से गलियों में गंदगी फैली थी। जिसे देख महापौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए पशु चिकित्साधिकारी आरके निरंजन को गदियानें में डुगडुगी बजवा कर चट्टा संचालकों को एक सप्ताह के अन्दर स्वतः चट्टा हटाने हेतु सूचित करने का निर्देश दिया। इसके बाद भी जानवर नहीं हटाये गये तो अगली बार नगर निगम द्वारा जानवर जब्त कर लिये जायेंगे।

वहीं दूसरी समस्या मार्ग प्रकाश से समबन्धित थी, जिसको महापौर ने संज्ञान में लेकर अपर नगर आयुक्त आवेश खान को वार्ड में एक आउटसोर्सिंग जेई की तैनाती के आदेश दिए। महापौर ने साफ सफाई को लेकर समबन्धित अधिकारी को क्षेत्र में गन्दगी न होने की हिदायत दी।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories