मुरादाबाद, 08 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद जिले के थाना दिलाई क्षेत्र में तीन दिन पहले प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट करने वाले दो आरोपितों को बीती रात्रि थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों के पैर में गोली लगी है, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों के पास से तीस हजार रुपये की नकदी, लैपटॉप, बाइक और असलहा बरामद किया गया। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले का रहने वाला तीसरा आरोपित मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि थाना डिलारी के सौदासपुर निवासी कमलकांत प्रथमा यूपी ग्रामीण के बैंक जहांगीरपुर शाखा के बैंक मित्र हैं। बीते मंगलवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर मारपीट कर कमलकांत से एक लाख रुपये की नकदी, लैपटॉप और मोबाइल फोन लूट लिया था। वारदात के बाद से डिलारी पुलिस और एसओजी टीम बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
एसपी देहात ने आगे बताया कि शुक्रवार देर रात सूचना के बाद एसएचओ डिलारी योगेंद्र सिंह और एसओजी की टीम ने ढकिया के आगे सरकड़ा की पुलिस के पास चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक बुलेट मोटर साइकिल सवार तीन युवक वहां पहुंचे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बुलेट सवार बदमाशों ने फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायर किया तो दो बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि उनका एक साथी फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान जिले के थाना भोजपुर निवासी नसीम और भगतपुर के गांव दौलपुरी निवासी नईम के रूप में हुई है। जबकि मौके से फरार हुए तीसरे आरोपी की पहचान उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी अनीस के रूप में हुई है। एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तीस हजार रुपये की नकदी, वारदात में प्रयुक्त बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ ही लूटा गया लैपटॉप भी बरामद कर लिया गया है।