बलरामपुर, 29 मई (हि.स.)। रामानुजगंज शहर से राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में अपनी पहचान बना चुके कांग्रेस के युवा नेता और वार्ड क्रमांक चार के नव निर्वाचित पार्षद प्रतीक सिंह को नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा मनोनीत किया गया है।
प्रतीक सिंह ने रामानुजगंज नगर पालिका परिषद में कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद बुधधार की देर रात पार्टी संगठन के साथ ही वार्ड और नगर की जनता के प्रति आभार जताया है। उनहोंने कहा कि, नगर की सभी जनता के हित में जनता की समस्याओं को लेकर आवाज उठाएंगे एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता के हित में कार्य करेंगे।