SGT University ने लॉन्च किया डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर
21 जुलाई 2025 को SGT University, गुरुग्राम में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल की गई। पूर्व उपराज्यपाल श्री नजीब जंग ने यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की औपचारिक शुरुआत की।
फैकल्टी मास्टरक्लास में शिक्षकों को मिला मार्गदर्शन
कार्यक्रम के दौरान आयोजित फैकल्टी मास्टरक्लास में श्री जंग ने शिक्षा को एक मानवीय प्रक्रिया बताया।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों के साथ संबंध को परिवर्तनकारी बनाना चाहिए।
शिक्षा में लचीलापन और समावेशिता की ओर कदम
SGT University का यह डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर UGC द्वारा स्वीकृत है।
इसका उद्देश्य सभी को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ शिक्षा प्रदान करना है—वह भी लचीले स्वरूप में।
संवाद से भरा ओपन हाउस सेशन
यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में जोश से भाग लिया।
“ओपन हाउस सेशन” के माध्यम से उन्होंने श्री जंग से नेतृत्व, शिक्षा नीति और संस्थागत विकास पर खुलकर चर्चा की।
प्रमुख उपस्थिति और उद्देश्य
इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) हेमंत वर्मा और एडवांस्ड स्टडी इंस्टीट्यूट ऑफ एशिया के श्री अमोघ राय भी मौजूद रहे।
यह पहल शिक्षकों और शिक्षाविदों को नए विचारों से जोड़ने के उद्देश्य से की गई है।