Wed, Feb 5, 2025
19 C
Gurgaon

कांग्रेस ने किया ‘जीवन रक्षा योजना’ के तहत 25 लाख रुपये मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा

नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के एक दिन बाद बुधवार को कांग्रेस ने दिल्लीवासियों के लिए एक और बड़ी गारंटी का वादा किया। यह “जीवन रक्षा योजना” नामक स्वास्थ्य बीमा योजना है। दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आने पर प्रत्येक परिवार के लिए 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुविधा मुहैया कराएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इस चुनावी योजना का ऐलान किया। उन्होंने इसे दिल्ली के लोगों के लिए संभावित गेम-चेंजर बताते हुए कहा कि यह उनकी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा आवश्यकताओं को संबोधित करती है। उन्होंने कहा दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने की संभावनाए बढ़ रही हैं। उन्होंने दिल्ली का नेतृत्व करने के बारे में पार्टी और अपने विश्वास को रेखांकित करते हुए कहा कि यह देश के लिए भी आवश्यक है।

“जीवन रक्षा योजना” स्वास्थ्य बीमा का उद्देश्य गंभीर बीमारी होने पर अस्पताल में भर्ती होने और आवश्यक उपचारों के खर्चों सहित व्यापक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है। इस कार्यक्रम की टैग लाइन है- “होगी हर ज़रूरत पूरी, कांग्रेस है ज़रूरी।”

अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में हमने स्वास्थ्य को बहुत कवरेज दिया। दिल्ली सरकार की ‘जीवन रक्षा योजना’ राजस्थान सरकार की ‘चिरंजीवी योजना’ जैसी ही होगी। मुझे खुशी है कि मुझे यहां इस योजना को लॉन्च करने का मौका मिला।

इससे पहले एआईसीसी के दिल्ली प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि आज कांग्रेस स्वास्थ्य सम्बन्धी गारंटी को लेकर जनता के बीच जा रही है। जिन स्वास्थ्य गारंटी की बात हम यहां कर रहे हैं, उसे या तो हमारी मौजूदा किसी सरकार ने लागू कर रखी है या फिर किसी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने लागू कर रखी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड-19 के दौरान जब दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल शीशमहल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई संसद की इमारत बनवा रहे थे तो उस दौर में राजस्थान के तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने एक ऐसा स्वास्थ्य मॉडल विकसित किया, जिसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी तारीफ की थी।

इस मौके मौजूद दिल्ली प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ जो समझौता किया, वह बहुत बड़ी गलती थी। इस बार कांग्रेस सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली के लोगों में आआपा सरकार के खिलाफ तीखी नाराजगी है। लोग कांग्रेस में विश्वास व्यक्त कर रहे हैं, इसलिए 2025 में कांग्रेस सरकार बनाएगी।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img