महाकुम्भ नगर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार सुबह ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद लिया।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का काफिला गुरुवार सुबह ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के माेरी मार्ग पर बने कार्यालय पहुंचा। उन्होंने जगद्गुरू शंकराचार्य महाराज अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के श्री चरणों में प्रणाम कर महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आर्शिवाद लिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सनातन धर्म मजबूत करने को लेकर विशेष चर्चा किया।