मुंबई, 10 अक्टूबर (हि.स.)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 10 अक्टूबर को 83वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उनके बंगले ‘जलसा’ के बाहर हजारों फैंस जमा हुए। कोई पोस्टर लिए खड़ा था, कोई बिग बी के डायलॉग्स दोहराते हुए झूम रहा था।
जैसे ही घड़ी ने बारह बजाई, “हैप्पी बर्थडे अमिताभ बच्चन” के नारों से सड़के गूंज उठीं। फैंस ने हिट गानों जैसे ‘खईके पान बनारसवाला’, ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ और ‘डॉन’ पर जमकर डांस किया। कई लोग पारंपरिक कपड़ों में पहुंचे और फूलों की माला लेकर अपने आइकन का स्वागत किया।
फैंस का अटूट प्यार
अमिताभ बच्चन के फैंस का समर्पण हमेशा चर्चा में रहता है। इस बार भी कई फैन क्लबों ने लंबी उम्र की कामना के लिए हवन और पूजा की। कुछ फैंस ने व्रत रखकर बिग बी की सलामती के लिए दुआ मांगी। याद दिला दें, 1982 में ‘कुली’ फिल्म के सेट पर अमिताभ गंभीर रूप से घायल हुए थे, तब भी देशभर में लोग मंदिरों में हवन और पूजा कर उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे थे।
करियर की प्रेरक कहानी
अमिताभ ने 27 साल की उम्र में फिल्मी सफर शुरू किया। ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’ जैसी फिल्मों से उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ के रूप में पहचान मिली। 1990 के दशक में प्रोडक्शन कंपनी एबीसीएल के डूबने पर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से उन्होंने जोरदार वापसी की।
आज, 83 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों, टीवी और विज्ञापनों में सक्रिय हैं। आने वाले महीनों में वह ‘कालियां’, ‘हाईवे मैन’ और ‘तलवार 2’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “दर्शकों का प्यार ही मुझे जिंदा रखता है।”