अभिषेक बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला
दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजधानी में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन आती है, फिर इतनी बड़ी सुरक्षा चूक कैसे हुई? दिल्ली ब्लास्ट को लेकर उन्होंने कोर्ट सुपरविजन में SIT जांच की मांग की है।
मृतकों के प्रति संवेदना, घायलों की जल्दी ठीक होने की कामना
अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि लालकिला जैसे हाई सिक्योरिटी ज़ोन में विस्फोट होना बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
350 किलो विस्फोटक बरामदगी को भी जोड़ा मुद्दे से
उन्होंने हरियाणा फरीदाबाद से कुछ घंटे पहले 350 किलो विस्फोटक और असॉल्ट राइफल बरामद होने का संदर्भ दिया। अभिषेक के अनुसार दिल्ली ब्लास्ट और यह कार्रवाई देश की खुफिया एजेंसियों की अलर्ट सिस्टम पर सवाल खड़े करती है।
जांच में कई एजेंसियां शामिल
सूत्रों के अनुसार दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल वाहन कश्मीर के डॉक्टर उमर नबी के नाम पर रजिस्टर्ड था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। दिल्ली ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस, FSL, NIA और NSG टीमें जांच कर रही हैं।




