वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में ध्वस्तीकरण कार्रवाई को लेकर तनाव बढ़ गया है। चौक इलाके से शुरू हुई कार्रवाई अब लंगड़ा हाफिज मस्जिद की ओर बनी कपड़ा दुकानों तक पहुंच गई है। मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और दुकानों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की।
एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि दालमंडी के नई सड़क मोड़ पर बने अफजल खान के मकान को तोड़ना कार्रवाई के लिए आवश्यक है। प्रशासन का दावा है कि मकान बिना नक्शा पास बना है। हालांकि मकान मालिक अफजल का कहना है कि उनके पास हाई कोर्ट का स्टे ऑर्डर है। इसी वजह से सोमवार देर रात कार्रवाई रुक गई थी।
अफजल के अनुसार, जब तक नोटिस नहीं दिया जाता और कोर्ट में जवाब देने का समय नहीं मिलता, तब तक किसी भी तरह की कार्रवाई गलत होगी। उन्होंने साफ कहा कि बुलडोजर कार्रवाई का वह विरोध करेंगे।
राजनीतिक तापमान भी बढ़ा
दालमंडी में ध्वस्तीकरण के विरोध में समाजवादी पार्टी भी मैदान में उतर गई है। सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोर्ट मामले का फैसला आने से पहले किसी भी तरह की कार्रवाई कोर्ट की अवमानना होगी। समाजवादी नेताओं ने व्यापारियों से मुलाकात कर समर्थन देने की बात कही है।
आगे क्या?
प्रशासन का दावा है—दालमंडी के कपड़ा मार्केट से अतिक्रमण हटाना तय है और कार्रवाई हर हाल में होगी। वहीं व्यापारियों और मकान मालिकों की कानूनी तैयारी इस टकराव को और लंबा खींच सकती है।




