सारण के मांझी में पुलिस–शराब माफिया मुठभेड़, एक घायल और एक गिरफ्तार
सारण, 3 दिसंबर। बिहार के सारण जिले में अपराध और शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान मांझी थाना क्षेत्र के तटीय इलाके में सोमवार की रात पुलिस और कुख्यात शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी में एक तस्कर के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा पुलिस के दबाव में आत्मसमर्पण कर गया।
गुप्त सूचना के बाद घेराबंदी
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि शराब माफिया मोटर चालित नाव से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मांझी के नदी किनारे इलाके में घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान एक तस्कर के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। मौके पर दबाव बढ़ता देख उसका साथी हथियार डालकर सरेंडर कर गया।
नाव से शराब की खेप और हथियार बरामद
मुठभेड़ समाप्त होने के बाद पुलिस ने नाव की तलाशी ली, जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मिली। साथ ही दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
घायल तस्कर को पुलिस सुरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
लगातार कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप
एसएसपी ने बताया कि जिले में अपराध और अवैध शराब के खिलाफ अभियान को और तेज किया गया है। महज 36 घंटे पहले ही गैंगवार में शामिल नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय को पुलिस एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस गिरोह के नेटवर्क और सरगनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।




