रेलवे बोर्ड परीक्षा में ऐप के सहारे नकल का प्रयास, अभ्यर्थी गिरफ्तार
देहरादून, 3 दिसंबर। भारतीय रेलवे बोर्ड की केंद्रीय ऑनलाइन परीक्षा में हाई-टेक तरीके से नकल करने की कोशिश कर रहे एक अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम 2024 के तहत पटेलनगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
संदिग्ध गतिविधि पर पकड़ा गया अभ्यर्थी
मंगलवार को आईकैट सॉल्यूशन परीक्षा केंद्र, सहारनपुर रोड पर रेलवे बोर्ड की द्वितीय पाली की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एक परीक्षार्थी की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई। तस्वीरें और व्यवहार असामान्य मिलने पर उसके पास से एक पर्ची बरामद हुई।
वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर यशवीर की शिकायत पर हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले विवेक पुत्र साधुराम को मौके पर ही पकड़ा गया।
चार लाख में हुई थी परीक्षा पास कराने की डील
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि परीक्षा पास कराने के लिए उसकी हरियाणा के एक शर्मा नामक व्यक्ति से चार लाख रुपये में सौदा हुआ था। परीक्षा से पहले उसे तीन लोगों से संपर्क कराया गया। वही लोग परीक्षा केंद्र के बाहर मिले और उन्होंने—
- मोबाइल में एक विशेष ऐप डाउनलोड कराया,
- उत्तरों से भरी एक पर्ची दी,
- पर्ची को जैकेट की आस्तीन में छिपाने का निर्देश दिया।
संगठित गैंग की भूमिका की जांच
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि नकल कराने वाले एक संगठित गैंग का नेटवर्क इसमें शामिल है, जो प्राइवेट मैसेंजर ऐप के जरिए परीक्षा के दौरान सही उत्तर भेजते हैं। पुलिस अब इस गैंग की पहचान और इसके नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है।
सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा, पेमेंट ट्रांजैक्शन और ऐप की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि ऐसे किसी गैंग के झांसे में न आएं, क्योंकि यह अपराध गंभीर कानूनी कार्रवाई की श्रेणी में आता है।




