मुख्यमंत्री उमर की कैबिनेट ने आरएंडबी में प्रमोशन को दी मंजूरी
जम्मू, 03 दिसंबर। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सड़क एवं भवन (आरएंडबी) विभाग के अधिकारियों के प्रमोशन से लेकर पशु संरक्षण बोर्ड की स्थापना तक कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित की गई, जिसमें शासन और विकास से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई।
अधिकारियों के अनुसार, बैठक में बिजली संकट, आरक्षण संबंधी मुद्दों और कड़ाके की ठंड के मद्देनज़र आवश्यक तैयारियों पर भी विचार किया गया। आरएंडबी विभाग के अधिकारी कैडर के पदोन्नति प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा के बाद सहमति बनी और सीनियरिटी कन्फर्मेशन से संबंधित फाइलों को मंजूरी दे दी गई।
पशुपालकों व मछुआरों के लिए बड़ी राहत
बैठक में लाइवस्टॉक एवं फिशरीज़ सेक्टर से जुड़ी सहकारी समितियों को वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। कैबिनेट मंत्री जावेद राणा ने बताया कि ये फंडिंग पशुपालक और मछुआरे समुदाय को मदद पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां ग्रामीण आजीविका को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण हैं, और सरकार इनके ढांचे को और मजबूत करेगी।
पशु संरक्षण बोर्ड की स्थापना
कैबिनेट ने राज्य में जानवरों की सुरक्षा और कल्याण नियमों को सरल बनाने के उद्देश्य से पशु संरक्षण बोर्ड के गठन को भी मंजूरी दे दी। इसका उद्देश्य पशु कल्याण योजनाओं को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाना है।
दिहाड़ी मजदूरों का मुद्दा भी उठा
बैठक में विभिन्न विभागों में कार्यरत दिहाड़ी मजदूरों के लंबित मामलों पर भी चर्चा हुई। मुख्य सचिव को इन मुद्दों पर जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए, ताकि मजदूरों को उनके अधिकार मिल सकें।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक का समापन इस निर्देश के साथ हुआ कि आज लिए गए सभी निर्णयों को बिना किसी देरी के लागू किया जाए।




