कटिहार, 18 दिसंबर (हि.स.)।
यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सर्दियों के दौरान अतिरिक्त यात्रा मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने 05905/05906 डिब्रूगढ़–लखनऊ–डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस फैसले से उत्तर-पूर्व, बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष ट्रेन रेलवे बोर्ड और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर चलाई जा रही है, ताकि त्योहारों और सर्दी के मौसम में यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
🕒 ट्रेन का संचालन कार्यक्रम
- 05905 डिब्रूगढ़–लखनऊ स्पेशल ट्रेन
➤ प्रस्थान: 19 दिसंबर (शुक्रवार), डिब्रूगढ़ से - 05906 लखनऊ–डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन
➤ प्रस्थान: 23 दिसंबर (मंगलवार), लखनऊ से
🚉 इन प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी:
डिब्रूगढ़, न्यू तिनसुकिया, सिमलगुड़ी, गुवाहाटी, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, गोंडा और बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।
🚆 यात्रियों को बड़ी राहत
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस विशेष ट्रेन के संचालन से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने में मदद मिलेगी और भीड़ का दबाव कम होगा। खासतौर पर कटिहार, किशनगंज, बरौनी और गोरखपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।




