Sat, Feb 22, 2025
22 C
Gurgaon

तीन साल की नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित हिरासत में, आक्रोशित लोगों ने जाम लगा बंद करवाए बाजार

चित्तौड़गढ़, 19 फ़रवरी (हि.स.)। शहर की उप नगरीय बस्ती चंदेरिया थाना क्षेत्र में तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपित को डिटेन किया है। बालिका का मेडिकल करवाया जाकर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग व क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए और आक्रोश जताया। लोगों का आरोप यह भी है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के स्थान पर सूचना देने वाले लोगों को ही आरोपित को पुलिस थाने में लाने की सलाह दे दी। इधर, बुधवार सुबह लोगों ने चंदेरिया में मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और बाजार बंद करवा दिए।

जानकारी के अनुसार चंदेरिया थाना इलाके में किराए से रहने वाले एक परिवार की तीन वर्षीय मासूम को उसी का पड़ोसी सलीम कमरे में ले गया। इसकी जानकारी मिलने पर उसकी मां और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी लेकिन आरोप है कि पुलिस मौके पर नही पहुंची। बाद लोग आरोपित को लेकर थाने पहुंच गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह पुलिस उपाधीक्षक शिवलाल टेलर थाने में पहुंचे। पीड़िता की मां की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दिया। वहीं पीड़िता का मेडिकल करवाया। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपित के परिजनों ने भी उसे बचाने का प्रयास किया। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने लोगों को स्पष्ट किया कि इस अपराध को हैवानियत की श्रेणी में रखा जाता है और इस प्रकरण के संदर्भ में पूरी कार्रवाई की गई है। भारतीय दंड संहिता के अनुसार अधिकतम धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। किसी भी स्थिति में आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक शिवलाल टेलर ने एक नाबालिक बच्ची के साथ अनैतिक काम करने का प्रयास करने का प्रकरण दर्ज करने और आरोपित को हिरासत में लेने की बात कही है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

पूरी तरह से बंद रहे चंदेरिया के बाजार

इधर, घटना के बाद बुधवार को भी लोगों में आक्रोश देखा गया। विभिन्न हिंदू संगठन और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ व्यापार मंडल चंदेरिया ने भी घटना के विरोध में क्षेत्र के बाजार बंद करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। क्षेत्र के बाजार पूरे तरीके से बंद है और लोगों ने घटना को लेकर चंदेरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद है। लोगों की मांग है कि इस घटना को लेकर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। लोगों का कहना है कि साथ ही चंदेरिया क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र है ऐसे में रोजगार के लिए बड़ी संख्या से बाहरी लोग रोजगार के लिए आते हैं। इनमें बांग्लादेशी व रोहिंग्या भी शामिल है। लेकिन यहां आकर वह अपने दस्तावेज बनवा लेते हैं। लोगों ने मांग की है कि इस पूरे मामले में प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। साथ ही चंदेरिया क्षेत्र के मदरसों, मुस्लिम बस्तियों की जांच की जानी चाहिए। लोगों की मांग है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा और लोग कानून अपने हाथ में लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories