हरिद्वार, 7 फरवरी (हि.स.)। हरिद्वार प्रेस क्लब के युवा पत्रकार अरुण शर्मा आयु 45 वर्ष जिंदगी की जंग हार गए। उन्होंने एम्स ऋषिकेश में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे एक बेटी और पत्नी छोड़ गए हैं।
हरिद्वार के युवा पत्रकार अरुण शर्मा ने गुरुवार की देर रात्रि एम्स ऋषिकेश में अंतिम सांस ली। वह पिछले करीब बीस दिनों से मौत से संघर्ष कर रहे थे। दिसंबर मध्य में स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें हरिद्वार के भूमानंद चिकिसालय ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने हृदय में ब्लाकेज बताते हुए उनके स्टंट डाला था, लेकिन इसके बाद उनके हाथ पैरों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। तब से पहले मैक्स और फिर एम्स में उनका उपचार चल रहा था। जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते करते देर रात उनकी सांसों की डोर टूट गई। युवा साथी के निधन से हरिद्वार के पत्रकारों में शोक का माहौल है।