महाकुम्भ नगर, 18 फरवरी (हि.स.)। काशी-तमिल संगमम् फेज 3.0 के अंतर्गत तमिलनाडु से वाराणसी आए प्रतिभागियों का द्वितीय दल 17 फरवरी की रात्रि 11 बजे दिव्य कुम्भ रिट्रीट सेक्टर 22 में पहुंचा। स्वागत उपरांत सभी प्रतिभागियों ने रात्रि भोजन कर विश्राम किया।
मंगलवार की प्रातः काशी-तमिल संगमम् के प्रतिभागियों को त्रिवेणी संगम ले जाया गया, जहां उन्होंने परम्परागत रीति से महाकुम्भ का पुण्य स्नान और पूजन-अर्चन किया। इस दौरान पूरे रास्ते में ॐ नमः शिवाय के उच्चारण से भक्तिमय वातावरण बना रहा। प्रतिभागियों ने संगम स्थित ऐरावत घाट पर स्नान कर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से संस्कृति-पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, आईआरसीटीसी के नवनीत गोयल, संस्कृति विभाग के राकेश कुमार वर्मा एवं हरिश्चंद्र दुबे भी उपस्थित रहे।
संगम स्नान एवं पूजन-अर्चन के उपरांत सभी प्रतिभागियों को दोपहर का भोजन कराया गया। जिसके बाद उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया गया। प्रस्थान से पूर्व संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा कुम्भ पर आधारित साहित्य भेंट किया गया, जिससे वे इस आध्यात्मिक आयोजन की गहराई को समझ सकें।