महाकुम्भ नगर, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में स्थित गोवर्धन मठ पुरी के शिविर में भानुपुरा के शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ पहुंचे। जहां स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ से शिष्टाचार भेंट किया।
गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य के शिविर में स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ से महाकुम्भ में चल रही गतिविधियों पर गहन चर्चा की। इसके बाद भानुपुरा के शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ ने स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ को अंगवस्त्र द्रव्यदक्षिणा भेंट किया।