महाकुम्भनगर, 23 फरवरी (हि.स.)। श्रीकांची कामकोटि पीठाधिपति जगद्गुरू शंकराचार्य शंकर विजयेन्द्र सरस्वती महाराज रविवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे। शंकराचार्य बमरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे संगम जायेंगे। वहां पर अपने शिष्यों व दक्षिण भारत से आये वैदिक विद्धानों के साथ संगम में डुबकी लगायेंगे और मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद जगद्गुरू शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-20 में पुल नम्बर 10 के सामने लगे कांची कामकोटि पीठ के शिविर में पहुंचकर विशेष अनुष्ठान में शामिल होंगे। यह जानकारी कांची कामकोटि पीठ के प्रतिनिधि वी.एस सुब्रमण्यम मणि ने हिन्दुस्थान समाचार को दी।
शंकराचार्य के प्राकट्य महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी
श्रीकांची कामकोटि पीठाधिपति जगद्गुरू शंकराचार्य शंकर विजयेन्द्र सरस्वती महाराज का 57वाँ प्राकट्य महोत्सव का शुभारम्भ रविवार को महाकुम्भ से होगा। प्राकट्य महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर पूज्य शंकराचार्य के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री क्षेत्र संकटपुरा पीठाधीश्वर कृष्णानंद तीर्थ महास्वामी शामिल होंगे।
सुब्रमण्यम मणि ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि यहां पर मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए विविध प्रकार के अनुष्ठान चल रहे हैं। रविवार को विष्णु यज्ञ,गरूड़ मंत्र होगा। 24 फरवरी को महालक्ष्मी होगा। वहीं 25 फरवरी को गो पूजा,अवन्ती होम,मृत्युंजय होम किया जायेगा। 26 फरवरी को आदि रूद्र महायज्ञ, विघ्नेश्वर पूजा व चण्डी पूजा होगी जबकि पूर्णाहुति 27 फरवरी को होगी। उन्होंने बताया कि पूज्य शंकराचार्य जी के शिविर में इस बार पूरे भारत के लोग आये हैं। शिविर में प्रतिदिन ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु भोजन एवं जलपान ग्रहण कर रहे हैं।