जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मंगलवार को विधान सभा में मैसर्स अराफात पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा औद्योगिक लीज भूमि के दुरुपयोग से उत्पन्न स्थिति के संबंध में कहा कि राज्य सरकार इसके खिलाफ जांच करेगी तथा सुनिश्चित करेगी कि यह प्रकरण राज्य सरकार की शर्तों के अनुरूप है या नहीं।
उद्योग मंत्री ने शून्यकाल के दौरान सदन के सदस्य हरिमोहन शर्मा द्वारा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि इस औद्योगिक लीज भूमि के दुरुपयोग के संबंध में वर्ष 2014 में बनी कमेटी के आधार पर राज्य सरकार जन हित को ध्यान में रख कर निर्णय लेगी। उद्योग मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही वहां के आमजन व मजदूरों की परेशानियां दूर हो सकेगी।