सहरसा में 17 से 19 जनवरी 2026 को होगा सहरसा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन
सहरसा, 9 दिसंबर (हि.स.)। मैथिली साहित्य और संस्कृति को राष्ट्रीय मंच देने के उद्देश्य से सहरसा में त्रिदिवसीय सहरसा लिटरेचर फेस्टिवल 2026 आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को पीजी सेंटर में संस्कृति मिथिला की बैठक में आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि यह महोत्सव 17 से 19 जनवरी 2026 तक जिला मुख्यालय में आयोजित होगा।
इस फेस्टिवल में भारत और नेपाल के नामचीन साहित्यकार, फिल्मकार, कलाकार और संस्कृतिकर्मी शामिल होंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य मैथिली की साहित्यिक विरासत, इसकी सांस्कृतिक अस्मिता और आधुनिक सृजन को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
सत्रों में होगा साहित्य–संस्कृति–सिनेमा पर विशेष विमर्श
संस्कृति मिथिला के अनुसार कार्यक्रम के दौरान कई सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें—
साहित्यिक विमर्श,
सांस्कृतिक चर्चा,
मैथिली सिनेमा पर संवाद,
कवि सम्मेलन,
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी।
इसके अलावा पुस्तक प्रदर्शनी, मिथिला पेंटिंग प्रदर्शनी और स्थानीय कला–संस्कृति को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का भी आयोजन होगा।
बैठक में कई वरिष्ठ साहित्यकार शामिल
बैठक में संस्कृति मिथिला के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष तरुण झा, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. संजय वशिष्ठ, डॉ. बलवीर झा, किसलय कृष्ण, कुमार विक्रमादित्य, डॉ. सुमन कुमार, सत्यप्रकाश झा, डॉ. गीता कुमारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।




