महिला मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित
समस्तीपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से मोहनपुर स्थित होली मिशन परिसर में बुधवार को महिला मतदान पदाधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
मॉक पोल और पारदर्शिता पर फोकस
प्रशिक्षण का मुख्य विषय रहा ‘मॉक पोल प्रक्रिया’। प्रशिक्षकों ने बताया कि मॉक पोल सुबह 05:30 बजे एजेंटों की उपस्थिति में शुरू किया जाए, और यदि 05:45 बजे तक दो एजेंट न आएं, तो पोलिंग कर्मी मिलकर प्रक्रिया आरंभ करें। मतदान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ‘फॉर्म 17C’ और ‘रजिस्टर 17A’ के सही उपयोग पर विशेष बल दिया गया।
मतदान की सटीकता सुनिश्चित करने के निर्देश
प्रशिक्षकों ने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद कंट्रोल यूनिट में दर्ज कुल मतों की संख्या को फॉर्म 17C में दर्ज कर एजेंटों को उसकी प्रति दी जाए। साथ ही, मतदान प्रारंभ करने से पहले “सीयु का टोटल बटन दबाकर देखा गया और कुल मत शून्य पाया गया” यह वाक्य रजिस्टर 17A में अंकित किया जाए, ताकि प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे।