पुलिस और गौ तस्करों में देर रात मुठभेड़
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) — जिले के खुटार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
नहर किनारे हुई आमने-सामने की फायरिंग
क्षेत्राधिकारी पुवायां प्रवीण मलिक ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 12:30 बजे की है। तुलापुर से कोल्हूगाढ़ा की तरफ जाने वाले खड़ंजे पर तेलो वाली पुलिया के पास नहर पटरी पर पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी गौ तस्कर दिखे, जिन्हें रोकने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ में मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता (35 वर्ष) निवासी जादमपुर, थाना खुटार के पैर में गोली लगी। उसे पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी भूरे खां, निवासी केसरपुर (पीलीभीत) भाग निकला।
बरामद हुए हथियार और गौकशी के औजार
पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस, और पशु काटने के औजार बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले कई दिनों से इलाके में गौकशी की घटनाओं में शामिल था।
पहले भी की थी गौकशी की वारदात
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सोमवार को तुलापुर और बेला के बीच नहर में गौवंश की हत्या की गई थी। पुलिस को मौके से अवशेष मिले थे। मामले में हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के अध्यक्ष अवनीश मिश्रा की तहरीर पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
ससुर ने सिखाया ‘गौकशी का धंधा’
पूछताछ में आरोपी मुजीबुर्रहमान ने बताया कि उसका ससुर छोटे लंबे समय से गौकशी करता है और उसी ने उसे इस धंधे में शामिल किया। उसने स्वीकार किया कि छोटे, जावेद उर्फ करिया, जफर, कमरूल और भूरे खां के साथ मिलकर सोमवार को गौकशी की घटना को अंजाम दिया था।
मंगलवार रात भी वे गौवंश पकड़ने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई।
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
पुलिस ने फरार तस्करों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि गौकशी में शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




