सूरत, 6 फरवरी (हि.स.)। सूरत के न्यू कतारगाम क्षेत्र में 3 फुट चौड़े गटर में गिरे 2 साल के मासूम का 19 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। बच्चे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार न्यू कतारगाम क्षेत्र में बुधवार की शाम को 2 वर्ष का बच्चा 3 फुट चौड़े गटर में गिर गया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों, परिवारजनों ने खूब खोजबीन की, लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो फायर विभाग को जानकारी दी गई। फायर विभाग ने अपने संसाधनों की सहायता से गटर के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 6 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। गुरुवार सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन घटना के 19 घंटे बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है।
सूरत के न्यू कतारगाम क्षेत्र में सुमन साधना आवास में रहने वाला केदार वेगड (2) बुधवार अपनी माता के साथ बुधवारी बाजार में गया था। आइस्क्रीम खाने के लिए माता का हाथ छुड़ाकर वह दौड़ने लगा। इसी दौरान 120 फुट रोड पर खुले गटर में गिर गया।
सूरत महानगर पालिका के ड्रेनेज कमिटी के चेयरमैन केयूर झपटवाला ने बताया कि बरसाती पानी निकासी की लाइन में ड्रेनेज की लाइन मिलाना बहुत ही गंभीर बात है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई का अश्वासन दिया है।
फायर विभाग के अधिकारी एस डी धोबी ने बताया कि बरसाती पानी की लाइन में जवानों को उतार कर सर्च किया गया। अभी तक बॉडी नहीं मिली है। ड्रेनेज मशीन का उपयोग कर पानी बाहर निकाला जा रहा है। उम्मीद है कि सुएज पंपिंग स्टेशन से बॉडी मिल जाएगी।